जाट आरक्षण पर अंतरिम रोक का मामला: आज फिर होगी सुनवाई

punjabkesari.in Monday, Feb 27, 2017 - 09:34 AM (IST)

चंडीगढ़:हरियाणा में जाटों समेत 6 जातियों को स्पेशल बैक्वर्ड क्लास में सरकार द्वारा आरक्षण दिए जाने के खिलाफ दायर जनहित याचिकाओं पर आज फिर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई है। कोर्ट में ये मामला अंतिम चरण में पहुंच चुका है अौर जल्द फैसला आने की उम्मीद है। 

गौरतलब है कि हिंसक जाट आरक्षण आंदोलन के बाद हरियाणा सरकार ने विधानसभा के बजट सत्र में काननू पास करवाकर जाटों को ओबीसी कोटे का 10 फीसदी आरक्षण दिया था। कुछ दिन बाद ही इसे हाईकोर्ट में चुनौती दे दी गई थी। वहीं हरियाणा सरकार ने जाट आंदोलन के बाद आरक्षण की घोषणा कर दी थी, जिसमें जाटों सहित 6 जातियों को आरक्षण ओबीसी के तहत रिजर्वेशन देने का प्रावधान था। इसके खिलाफ मई माह में हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी तो हाईकोर्ट ने 21 जुलाई तक की अंतरिम रोक लगा दी थी। इसके बाद से लगातार ये मामला कोर्ट में विचाराधीन है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static