अंतरजिला तबादलों की मांग को लेकर जेबीटी शिक्षकों का जोरदार प्रदर्शन

punjabkesari.in Wednesday, May 10, 2017 - 05:26 PM (IST)

करनाल (कमल मिड्ढा): करनाल मौलिक अध्यापक संघ हरियाणा के बैनर तले प्रदेशभर से आए जेबीटी शिक्षकों ने अंतरजिला तबादलों की मांग को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

अपने गृह जिलों से बाहर काफी वर्षों से सेवारत जेबीटी शिक्षकों ने सरकार से मांग की कि नवनियुक्त जेबीटी के स्थाई जिला आबंटन से पहले पुराने जेबीटी को उनके गृह जिलों में तबादला किया जाए। सेक्टर 12 में हुडा ग्राउंड में इक्टठा हुए शिक्षक प्रदर्शन करते हुए ओएसडी कार्यालय की ओर पहुंचे। पुलिस ने बैरीकेट लगा कर उन्हें रोक लिया। नारेबाजी करने के बाद नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।

प्रदेश महासचिव अशोक आर्य ने सरकार व शिक्षा विभाग पर तबादलों की ढुलमुल नीति का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की मंशा यदि सभी जेबीटी शिक्षकों के तबादलों की होती तो 2015 में लाई गई अंतरजिला तबादला पॉलिसी में जिलावार खाली पदों का ब्यौरा दिया जाता। अब सरकार नवनियुक्त जेबीटी शिक्षकों को जिला आबंटन बारे कोर्ट में एफिडेविट दे रही है कि प्रदेश में 16 हजार जेबीटी के पद खाली हैं। परंतु जब अंतरजिला तबादलों की बात आती है तो विभाग जिलावार सरप्लस का बोर्ड लगा देता है।
PunjabKesari
प्रवक्ता संदीप शर्मा ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सकार सबका साथ सबका विकास की बात करती है, परंतु पिछली सरकारों के भेदभाव का शिकार जेबीटी के साथ वर्तमान सरकार भी सौतेला व्यवहार कर रही है। अध्यापक संघ से आए धर्मेंद्र जाखड़ ने कहा कि सरकार यदि कोर्ट की बात मानती है तो उच्च न्यायालय ने भी हमारी मांग को जायज माना है। सभी शिक्षकों ने यह निर्णय लिया कि जब तक सरकार मांगें नहीं मानती तब तक शिक्षा मंत्री के आवास पर क्रमिक अंशन करेंगे। काली पट्टी बांधकर स्कूलों में शिक्षण कार्य किया जाएगा।

इस अवसर पर करनाल जिला अध्यक्ष जगदीश मोर, जोगंद्र अंबाला, रोहताश यमुनानगर, नवदीप बडेसरा, जसवीर नैन, राजबीर कैथल, राजेश दहिया पानीपत, संदीप सोनीपत, संदीप चहल, अजय सोनीपत, सीमा, संगीता, अनीता, मधु व उपप्रधान सुरेंद्र श्योकंद ने भी जेबीटी शिक्षकों को संबोधित किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static