शहर में अवैध निर्माण पर फिर चली JCB, नगर परिषद ने तुड़वाए चबूतरे और रैंप

punjabkesari.in Saturday, Dec 12, 2020 - 01:13 PM (IST)

जींद : नगर परिषद ने शुक्रवार को फिर अवैध निर्माण पर जेसीबी चलाई। इससे पहले भी सी.एम. विंडो से प्राप्त शिकायतों के आधार पर नगर परिषद आधा दर्जन कॉलोनियों में अवैध निर्माण और रैपों पर कार्रवाई कर चुकी है। 

नगर परिषद के ई.ओ. डॉ. एस.के. चौहान अनुसार शुक्रवार को नगर परिषद ने अर्बन एस्टेट, शिव कॉलोनी, राम कॉलोनी आदि एरिया में लोगों द्वारा मकानों के आगे कई फुट तक बनाए गए अवैध निर्माण को जेसीबी की मदद से तुड़वाया। इससे पहले नगर परिषद ने रेलवे रोड़, ओम नगर, अपोलो रोड, राज नगर आदि में सी.एम. विंडो से मिली शिकायत के आधार पर कार्रवाई की थी। उन्होंने कहा कि किसी को भी अवैध निर्माण करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। जहां से भी नगर परिषद को अवैध निर्माण होने की सूचना मिलेगी उस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि लोगों को भी चाहिए कि वे जागरुक हों और रैंप या चबूतरों का निर्माण अपने मकान की सीमा तक ही करें। 
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static