बढ़ती पॉजिटिविटी रेट के कारण रेड जोन में शामिल हुआ झज्जर, सामने आए 32 कोरोना के मरीज

punjabkesari.in Friday, Jan 07, 2022 - 10:22 AM (IST)

झज्जर(प्रवीण धनखड़): बढ़ती कोरोना पॉजिटिविटी की वजह से झज्जर जिला रैड जोन में शामिल हो गया है। एक ही दिन में जिले के अंदर 32 कोरोना के मामले सामने आए है। स्वास्थ्य विभाग की माने तो तीसरी लहर की वजह से जिले में अचानक मरीजों की संख्या बढ़ सकती है, जिसके लिए जिला स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है।

इस बारे में जिला सिविल सर्जन डा.संजय दहिया ने बताया कि जिले में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए 1483 बैड की व्यवस्था है। सरकारी व प्राईवेट नर्सिंग होम मिलाकर जिले में 56 वेंटिलेटर,76 वाइपेप मशीनें और एक हजार से ज्यादा ऑक्सीजन सिलेंडों की व्यवस्था है। जिले के अंदर दो सरकारी और पांच प्राईवेट अस्तपलों में ऑक्सीजन प्लांट भी लगाए गए हे। जल्द ही बहादुरगढ़ में लगा ऑक्सीजन प्लांट भी शुरू होने की संभावना है। उन्होंने यह भी कहा कि जिले में ऑक्सीजन की कतई कमी नहीं है और वैक्सिेनशन का काम भी युद्ध स्तर पर जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static