मैत्री कबड्डी मैच में झज्जर का दबदबा, इंडोनेशिया को 44 -30 के अंतर से दी मात

punjabkesari.in Thursday, Jul 26, 2018 - 04:59 PM (IST)

बहादुरगढ़( प्रवीण धनखढ़): इंडोनेशिया के साथ हुए मैत्री कबड्डी मैच में झज्जर की टीम ने जीत हासिल की है। झज्जर की टीम ने मुकाबले को एकतरफा बनाते हुए 14 अंको के अंतर से इंडोनेषिया को हराया है। मैच में झज्जर ने 44 और इंडोनेषिया के 30 अंक बनाए। झज्जर की टीम ने दो बार इंडोनेशिया को ऑल आउट भी किया। इस मैच में कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ भी मौजूद थे। उन्होंने कबड्डी प्रोत्साहन के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की है। 

 भारत की नेशनल कबड्डी टीम में ज्यादातर खिलाड़ी हरियाणा से ही है। पुरुषों के साथ  कंधे से कंधा मिलाते हुए झज्जर की महिला कबड्डी खिलाड़ी भी अब सुर्खियां बटोर रही है।  खिलाड़ियों ने एक मैत्री कबड्डी मैंच में इंडोनेशिया की कबड्डी टीम को आसानी से हरा दिया और 44 -30 के अंतर से टीम को मात दी।  दर्शकों ने भी जमकर मैच का लुत्फ उठाया और खिलाड़ियों के डिफेंस में तालियां बजाकर उनकी हौसला अफजाई भी की। 
PunjabKesari
मैत्री कबड्डी मैच में मुख्य अतिथी के तौर हरियाणा के कृषि मंत्री ओमप्रकाष धनखड़ और जिला उपायुक्त सोनल गोयल भी मौजूद रहे। उन्होंने खेल और खिलाडि़यों की हौसला अफजाई की।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static