सरपंच और पंचों की धमकी से ग्राम सचिव ने की अात्महत्या

punjabkesari.in Thursday, Jan 12, 2017 - 08:47 PM (IST)

जींद (सुनील मराठा): कंडेला गांव के ग्राम सचिव ने गांव के सरपंच और पंचों की धमकी से कथित रूप से आहत होकर नई अनाज मंडी के पास जनता एक्सप्रैस रेलगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। राजकीय रेलवे पुलिस ने मृतक के पास से सुसाइड नोट बरामद किया है। इसमें कंडेला गांव के सरपंच समेत 6 लोगों पर उसे आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप लगाए हैं। राजकीय रेलवे पुलिस ने मृतक द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट के आधार पर कंडेला के सरपंच सहित 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। जानकारी के अनुसार हिसार जिले के उगालन गांव के और हाल आबाद जींद के सैक्टर 11 का राजेश जींद के कंडेला गांव में ग्राम सचिव के पद पर कार्यरत था। 

बुधवार देर शाम राजेश ने नई अनाज मंडी के पास जनता एक्सप्रेस रेलगाड़ी के आगे छलांग लगा दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। रेलगाड़ी चालक ने राजेश को रेलवे जंक्शन पर पहुंचाया और बाद में उसे सामान्य अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने राजेश को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर राजकीय रेलवे पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। रेलवे लाइन के पास खड़े राजेश की बाइक की डिग्गी से सुसाइड नोट भी राजकीय रेलवे पुलिस ने बरामद किया है। इसमें कंडेला गांव के 6 लोगों पर उसे आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप लगाए गए हैं। राजकीय रेलवे पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर मृतक के भाई रामफल की शिकायत पर कंडेला गांव के सरपंच अजमेर सिंह, पंच कलीराम, ईश्वर, भूप सिंह, रणधीर, सतीश के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर  लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static