Jind News: डूमरखा गांव के वार्ड मेंबरों ने लगाए सरपंच पर गंभीर आरोप, कहा- पैसों का किया घोटाला

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2025 - 05:31 PM (IST)

उचाना/जींद (अमनदीप पिलानिया): डूमरखा के सभी वार्ड मेंबर उचाना तहसील में पहुंचे, जहां उन्होंने डुमरखां का गांव के सरपंच पर गंभीर आरोप लगाएं। वार्ड मेंबरों का कहना है कि सरपंच द्वारा कैश बुक पर उनके फर्जी साइन किए गए और काफी पैसों का घोटाला किया गया। इससे पहले भी डीसी जींद को वार्ड मेंबर ज्ञापन दे चुके हैं।

वार्ड नंबर 10 की मंजू ने बताया कि आज बीडीपीओ द्वारा मीटिंग बुलाई गई थी लेकिन कोई भी मीटिंग नहीं हुई। यह मीटिंग सरपंच के खिलाफ होनी थी क्योंकि सरपंच ने वार्ड मेंबरों के फर्जी साइन कैश बुक पर किए हैं। कल डूमरखा गांव में पंचायत की मीटिंग हुई थी तो तब हमने हमारे वहां पर लगाए गए रजिस्टर में फर्जी साइन देखें । सभी वार्डों के लिए कुर्सियां दी गई लेकिन वार्ड नंबर 10 के लिए कुर्सियां नहीं दी। गलियों के काम के लिए मेरे पति ने सरपंच को फोन किया था तो सरपंच फोन ही नहीं उठाता और जो मेंबर सर्वसम्मति से बने होते हैं उनके ₹50000 सरकार की तरफ से आते हैं ।जिन पैसों का अभी तक कोई अता-पता नहीं है।

सरपंच के खिलाफ 8 जनवरी को करवाई थी शिकायत दर्जः मेंबर 

वार्ड नंबर 9 के मेंबर विजेन्द्र ने बताया कि उन्होंने सरपंच के खिलाफ 8 जनवरी को शिकायत दर्ज करवाई थी। तो बीडीपीओ ने आज की तारीख दी थी ।सरपंच द्वारा कामों में धांधली की गई है व रजिस्टर में पंचों के फर्जी साइन किए गए हैं। सरपंच पंचों के खुद ही साइन करता है। इसी चीज की कार्रवाई के लिए शिकायत दर्ज करवाई थी कि गांव में कितने रुपयों से काम हुए । किसी भी मेंबर को इस बारे में कुछ पता नहीं है। बीडीपीओ कार्यालय में बैठे अधिकारी भी सुनवाई नहीं कर रहे हैं। एक-एक मेंबर को अलग-अलग बुलाकर साइन करवा रहे हैं और अब हम इसी का विरोध कर रहे हैं कि क्यों एक-एक व्यक्ति को बुलाकर साइन करवाए जा रहे हैं।

वार्ड नंबर 7 के पंच नरेश ने बताया कि हमारे गांव का सरपंच राहुल उर्फ गोल्डी है। बीडीपीओ द्वारा आज 25 तारीख को मीटिंग रखी गई थी। बीडीपीओ कार्यालय में अलग-अलग मेंबरों को बुलाकर साइन करवाए जा रहे हैं। इसलिए सभी मेंबर नाराज हैं। हम चाहते हैं कि सभी को इकट्ठे बैठाकर मीटिंग की जाए उसके बाद जो भी सहमति या कार्रवाई होती है वह की जाए लेकिन वह अकेले बुलाकर साइन करवा रहे हैं। इससे पहले डीसी को ज्ञापन देकर आए थे। उसके बाद आज मीटिंग करने फैसला हुआ था। इस मीटिंग के लिए आज आए थे लेकिन यहां सुनवाई नहीं हो रही।

डूमरखा गांव के पंचों द्वारा डीसी को दी थी शिकायतः एसईपीओ 

एसईपीओ उचाना गौरव ने बताया कि डूमरखा गांव के पंचों द्वारा डीसी शिकायत दी गई थी। तो वह शिकायत डीसी ऑफिस से उचाना बीडीपीओ कार्यालय में ट्रांसफर हो गई थी। तो डीसी जीन्द ने इस पर कार्रवाई कर रिपोर्ट मांगी थी। बीडीपीओ कार्यालय से पत्र जारी हुआ था कि सभी पंचों व सरपंच की मीटिंग बुलाई जाएगी। उसी की रिपोर्ट के लिए सभी पंचों को मीटिंग के लिए बुलाया गया था। बीडीपीओ उचाना को सरकारी कार्य के लिए चंडीगढ़ जाना पड़ा। बीडीपीओ के आदेशों पर एसईपीओ उचाना द्वारा पंचों के बयान लिए गए थे। लेकिन पंचों द्वारा मीटिंग के बीच में ही कोई बात को लेकर सहमति नहीं बनी। अभी कुछ पंचों के बयान दर्ज हो गए हैं और कुछ के बाकी हैं। पंचों ने सरपंच के खिलाफ गबन व पंचायती तालाब व कामों की बोली न करने के आरोप लगाए हैं । पंच चाहते हैं कि इस मामले में पूरी जांच की जाए। उसी के माध्यम से सभी पंचो के बयान दर्ज किए गए हैं।

यह है मामला 

हमारे सामने यह है मामला आया था कि कुछ पंचों ने दबाव में आकर साइन किए हैं इसलिए सभी पंचों को अलग-अलग बुलाकर उनके बयान दर्ज करवा रहे हैं ।ताकि हर प्रकार से निष्पक्ष जांच हो सके। ताकि कोई पंच यह भी ना कहे कि हमने किसी के दबाव में आकर अपने बयान दर्ज करवाए हैं। आगे की कार्रवाई में पहले सभी के बयान दर्ज किए जाएंगे। इसके बाद पूरी रिपोर्ट डीसी जींद को भेजी जाएगी, जो व्यक्ति किसी पर आरोप लगा रहा है तो वह सबूत के साथ उन आरोपों को साबित करेगा। आगे की निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static