जींद सरपंच हत्याकांड: पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, 2 आरोपियों को लगी गोली
punjabkesari.in Friday, Jul 07, 2023 - 03:20 PM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया) : हरियाणा के उचाना ब्लॉक के काब्रच्छा गांव के सरपंच मनीष की हत्या कर फरार हुए बदमाशों से आज पुलिस की मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से फायरिंग के बाद दो बदमाशों नवदीप और बुलकेश के पैर में गोली लग गई और उन्हें जींद के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह मुठभेड़ कहसुन गांव के पास हुई है।
बता दें कि पिछले कल वीरवार को काब्रच्छा के सरपंच मनीष की उसके कार्यालय में घुस कर गोली मारकर हत्या की गई थी। बदमाशों ने उनको कई गोलियां मारी थी। इसके बाद वह भाग गए थे। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ग्रामीणों ने जाम भी लगा दिया था। पुलिस की कई टीमें सरपंच के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए पीछे लगी थी। वहीं आज आरोपियों का पीछा कर रही पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। इसमें दो बदमाशों को गोली लगी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)