हरियाणा में आज से मिलेगा ‘जियो भारत V2’ 4जी फोन, फीचर्स जान हो जाएंगे हैरान

punjabkesari.in Thursday, Jul 06, 2023 - 07:41 PM (IST)

चंडीगढ़ : भारत के 2जी मुक्त विज़न को साकार करने की दिशा में जियो ने हाल ही में जियो भारत V2 फोन  लॉन्च करने की घोषणा की है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए जियो भारत V2 फोन आज से हरियाणा के बाज़ारों में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है।

हरियाणा के लगभग 80 लाख 2जी ग्राहकों को 4जी से जोड़ने के लिए बेहद किफायती दामों पर जियो भारत V2 4जी फोन की सौगात दे रहा है। उपभोक्ता जियो भारत V2 फोन को हरियाणा में 15000 से अधिक आउटलेट्स, (जिनमें जियो स्टोर और जनरल ट्रेड आउटलेट्स शामिल हैं) पर खरीद सकते हैं। आज हरियाणा के विभिन्न शहरों में प्रार्थना के साथ जियो भारत V2 फोन का लॉन्च किया गया। इस अवसर पर 250 से अधिक ज़रूरतमंद लोगों को प्रथम जियो भारत V2 फोन नि:शुल्क वितरित कर उन्हें 2G नेटवर्क से 4G नेटवर्क पर अपग्रेड किया गया।

मार्केट में इंटरनेट पर काम करने वाले जितने भी फोन उपलब्ध हैं, उनमें ‘जियो भारत V2’ का दाम सबसे कम है। 999 रु के दाम पर उपलब्ध ‘जियो भारत V2’ का मासिक प्लान भी अन्य ऑपरेटर्स से सस्ता है। ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान के लिए केवल 123 रु चुकाने होंगे। जबकि अन्य ऑपरेटर्स के वॉयस कॉल और 2 जीबी वाले 28 दिन के प्लान्स की शुरुआत ही 179 रु से होती है। इसके अलावा ‘जियो भारत V2’ के ग्राहकों को कंपनी 14 जीबी 4जी डेटा देगी यानी आधा जीबी प्रति दिन, यह प्रतिद्वंदियों के 2जीबी डेटा से 7 गुना अधिक है। ‘जियो भारत V2’  का वार्षिक प्लान भी है, जिसके लिए ग्राहक को 1234 रु चुकाने होंगे।

देश में निर्मित और मात्र 71 ग्राम वजनी ‘जियो भारत V2’ में एचडी वॉयस कॉलिंग, एफएम रेडियो, 128 जीबी का एसडी मेमरी कार्ड सपोर्ट जैसे फीचर हैं। मोबाइल में 4.5 सेंमी. की टीएफटी स्क्रीन, 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा, 1000 mAh की बैटरी, 3.5 mm का हेडफोन जैक, पावरफुल लाउडस्पीकर और टार्च मिलती है।

‘जियो भारत V2’ मोबाइल के ग्राहकों को जियोसिनेमा के सब्सक्रिप्शन के साथ जियो-सावन के 8 करोड़ गानों का एक्सेस भी मिलेगा। ग्राहक जियो-पे के जरिए यूपीआई पर लेनदेन भी कर सकेंगे। भारत की कोई भी प्रमुख भाषा बोलने वाला ग्राहक ‘जियो भारत V2’ में अपनी भाषा में काम कर सकेगा। यह मोबाइल 22 भारतीय भाषाओं में काम कर सकता है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static