Haryana Top : आज जुलाना में जेजेपी की नव संकल्प रैली, लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी दिखाएगी संगठन की ताकत, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Sunday, Jul 02, 2023 - 05:59 AM (IST)

डेस्क : जननायक जनता पार्टी साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों का बिगुल बजाने जा रही है। जेजेपी द्वारा रविवार 2 जुलाई को जुलाना स्थित नई अनाज मंडी में सोनीपत लोकसभा क्षेत्र की बड़ी रैली होगी। जेजेपी की ‘नव संकल्प रैली’ में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे तथा डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता बतौर मुख्य वक्ता रैली को संबोधित करेंगे। वहीं सोनीपत लोकसभा क्षेत्र से जेजेपी पदाधिकारी, कार्यकर्ता व स्थानीय लोग हिस्सा लेंगे। शनिवार को जेजेपी के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ केसी बांगड़ और विधायक अमरजीत ढांडा ने रैली स्थल पर पहुंच कर रैली की तैयारियों का जयाजा लिया और पार्टी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई।
Diamond League 2023: चोट से उबरे नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास, लुसाने डायमंड लीग में जीता गोल्ड
शुक्रवार को लुसाने डायमंड लीग में 87.66 मीटर दूरी पर भाला फेंककर स्वर्ण पदक जीता है। उनका यह आठवां इंटरनेशनल गोल्ड मेडल है। मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से करीब एक महीने बाद स्विटजरलैंड के लुसाने शहर में आयोजित डायमंड लीग के दूसरे चरण में ट्रैक पर उतरे।
हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला: अब हर जिले में लगेंगे स्मार्ट मीटर, उपभोक्ताओं को होंगे ये फायदे
हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने का फैसला लिया है। जल्दी ही पूरे प्रदेश में लोगों के घरों में लगे बिजली के सभी पुराने मीटर बदले जाएंगे। इनके बदले सरकार डिजिटल स्मार्ट बिजली मीटर लगाएगी।
अगस्त में रिटायर होंगे डीजीपी पीके अग्रवाल, जानिए टॉप 5 IPS, जो DGP की दौड़ में हो सकते हैं शामिल
शुक्रवार को हरियाणा के डीजीपी पीके अग्रवाल का सेवाकाल आईपीएस के तौर पर का सेवाकाल पूरा हो गया, हालांकि 15 अगस्त को सेवानिवृत्त होंगे। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के तहत डीजीपी का कार्यकाल दो साल तक का होता है।
51 साल से चल रहा हरियाणा-यूपी का सुलझेगा सीमा विवाद, 5 जुलाई को हाई कोर्ट करेगा फैसला
हरियाणा-यूपी के बीच 51 साल चल रहा सीमा विवाद सुलझने के कगार पर आ गया है। इसे लेकर दोनों राज्यों के राजस्व अधिकारी पैमाइश कर रहे है। जिसे लेकर 5 जुलाई को हाई कोर्ट में इसका फैसला होगा।
संगीन मामलों में सजा काट रहे कैदी जल्द हो सकते हैं रिहा ! हरियाणा सरकार जल्द लेगी फैसला
हरियाणा की जेलों में उम्रकैद काट रहे 57 कैदियों को समय से पहले ही रिहाई मिल सकती है। यह वे कैदी हैं, जो संगीन मामलों में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं।
चंद्रशेखर आजाद पर हमला करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, एक हरियाणा तो 3 यूपी के हैं रहने वाले
बीते दिनों भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर हमला करने वाले चार आरोपियों को एसटीएफ और उत्तर प्रदेश पुलिस ने अग्रवाल ढाबा शहजादपुर अंबाला से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए तीन आरोपी यूपी के रहने वाले हैं और एक आरोपी हरियाणा के करनाल जिले का रहने वाला है।
हरियाणा का लाल ड्यूटी के दौरान हुआ शहीद, कई लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई
जींद जिले के नरवाना क्षेत्र के गांव बेलरखा का आर्मी जवान शोभित राजस्थान में ड्यूटी पर शहीद हो गया। शहीद शोभित धतरवाल का आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव बेलरखा में अमर रहे के नारे के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
Bahadurgarh : अब नगर परिषद के कर्मचारी प्रॉपर्टी आईडी ठीक करने आएंगे आपके घर, कमेटी का होगा गठन
प्रदेशभर के लोगों को इन दिनों प्रॉपर्टी टैक्स, प्रॉपर्टी आईडी और एनडीसी की खामियों को दूर करवाने के लिए नगर निकायों के कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं, लेकिन अब बहादुरगढ़ नगर परिषद इनकी खामियों को दूर करने के लिए एक अच्छी पहल करने जा रही है।
हरियाणा में कांग्रेस ने लोकसभा की सभी 10 सीटों के साथ विधानसभा की 90 सीटों की तैयारी शुरू कर दी है। कांग्रेस पार्टी सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में रैलियां करेगी।
प्यार की राह में मिली मौत: प्रेमिका ने षडय़ंत्र के तहत बुलाकर प्रेमी को पिटवाया, खेतों से मिला शव
जिले के गांव मुंढाल के पास खेतों में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवक की पहचान कुरुक्षेत्र जिले निवासी विकास उर्फ बंटी के रूप में हुई है। परिजनों ने उसकी प्रेमिका पर साजिश के तहत पिटवाने का आरोप लगाया है,जिससे युवक की मौत हो गई।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)