JJP का राजस्थान में चुनावी शंखनाद : रैली से दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस को ललकारा, जनता को ये बड़ी सौगात देने की कही बात
punjabkesari.in Monday, Sep 25, 2023 - 03:43 PM (IST)

राजस्थान : पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल चौटाला की 110वीं जयंती को आज किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। जेजेपी आज सीकर के जिला स्टेडियम में जयंती को लेकर प्रोग्राम कर रही है। जजपा चौटाला की जयंती के जरिए राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर आज औपचारिक रूप से शंखनाद करेगी। जजपा ने राजस्थान में अपनी चुनावी पकड़ मजबूत करने के लिए सीकर जिले का चयन किया है। रैली में अजय चौटाला, दिग्विजय चौटाला, दुष्यंत चौटाला, निशान सिंह व नैना चौटाला पहुंच चुके है।
LIVE-
अपने संबोधन में बोले दुष्यंत चौटाला-
- कांग्रेस ने राजस्थान को लूटा और युुवाओं से खिलवाड़ किया
- दुष्यंत बोले 2023 में ही कांग्रेस को घेरने का काम करेंगे
- राजस्थान में महिलाओं के साथ बर्बता
- राजस्थान में माइनिंग माफिया का दुष्यंत चौटाला ने जिक्र किया
- दुष्यंत ने पेपर लीक का भी जिक्र किया
- अब राजस्थान की जनता भ्रष्टाचार को सहन नहीं करेगी
- दुष्यंत ने पेपर लीक का किया जिक्र
- अब राजस्थान की जनता भ्रष्टाचार को सहन नहीं करेगी
- ताऊ देवीलाल के लिए बोली शयरी
- राजस्थान में जहां देवालय वहां पुस्तकालय
- डिजिटल लाइब्रेरी का किया जिक्र
- राज्यस्थान विधानसभा में जब ताला खुलेगा तब राजस्थान के युवाओं के लिए 75% अधिकार लाने का काम करेंगे
- हरियाणा का तरह. राजस्थान के गांवों को शहर की तर्ज पर किया जाएगा विकसित
- राजस्थान की जनता अब जेजेपी जेजेपी बोलेगी, सता का ताला आप की चाबी से खोलेगी
- राजस्थान में खिलाड़ियों को खेलों उत्थान के लिए ईनाम 6 करोड़, 4 करोड़, 2 करोड़, 50 लाख दिया जाए