हरियाणा में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर जेजेपी ने शुरू की तैयारियां

punjabkesari.in Tuesday, May 03, 2022 - 06:29 PM (IST)

 

झज्जर(प्रवीण धनखड़): हरियाणा में जल्द होने वाले नगर निकाय चुनाव जननायक जनता पार्टी ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री अनूप जाने के लिए बहादुरगढ़ में जननायक जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोली। बहादुरगढ़ के 31 वार्डों के सीनियर कार्यकर्ताओं से चुनाव को लेकर राय मशवरा किया। उन्होंने आम लोगों की समस्याएं भी सुनी।

राज्य मंत्री अनूप धानक का कहना है कि आने वाले समय में होने वाले नगर निकाय चुनाव के लिए जेजेपी पूरी तरह से तैयार है। लेकिन यह फैसला पार्टी नेतृत्व करेगा कि पार्टी अकेले नगर निकाय चुनाव लड़ेगी या गठबंधन के सहारे मैदान में उतरेगी। अनूप धानक ने दम भरते हुए कहा कि नगर निकाय चुनाव में जननायक जनता पार्टी बहादुरगढ़ के सभी वार्डों में जीत हासिल करेगी और कार्यकर्ताओं से राय मशवरा करने के बाद ही कैंडिडेट मैदान में उतारे जाएंगे।

बता दें कि नगर निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां प्रदेश भर में तेज हो रही हैं इसलिए अलग-अलग पार्टियों के नेता चुनाव को लेकर रणनीतियां बना रही है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static