जजपा प्रदेशाध्यक्ष को दी जान से मारने की धमकी, 6 आरोपियों पर केस दर्ज

punjabkesari.in Friday, Apr 09, 2021 - 11:56 AM (IST)

सिरसा: जजपा के प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह व सुरक्षा कर्मचारी को जान से मारने की धमकी देने के मामले में सदर थाना पुलिस ने दो नामजद समेत 6 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। जजपा प्रदेशाध्यक्ष के सुरक्षा कर्मचारी भूपेंद्र सिंह ने वीरवार को धमकी देने और गाड़ी पर हमला करने के संबंध में शिकायत दी। इस  मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।

पुलिस को दी शिकायत पर भूपेंद्र सिंह ने बताया कि वह जजपा प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह का गनमैन है। 29 मार्च को वह निशान सिंह को लेकर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की कोठी पर आए थे, उसके बाद वापस टोहाना वाया सरदूलगढ़ जाना था। जब वे डबवाली बाईपास गांव सिकंदरपुर के पास पहुंचे तो वहां से एक स्कार्पियो उनकी गाड़ी के पीछे लग गई। सिकंदरपुर बाईपास के पास उनकी गाड़ी को रोकने की कोशिश की गई। जब गाड़ी सरदूलगढ़ कैचियों के पास ब्रेकर पर धीमी हुई तो स्कार्पियो बराबर करके उनकी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया।  

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static