हरियाणा में अंबाला से शुरू होगा जेपी नड्डा का 2 दिवसीय दौरा, ओपी धनखड़ ने दी जानकारी

punjabkesari.in Monday, Aug 29, 2022 - 06:14 PM (IST)

रोहतक(दीपक): रोहतक के मातूराम कम्युनिटी सेंटर में पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा कि जेपी नड्डा 2 सितंबर से हरियाणा में दो दिन के दौरे पर रहेंगे। उन्होंने कहा है कि इसकी शुरुआत अंबाला से की जाएगी। इस दौरान नड्डा भाजपा के मंत्री, विधायक, जिला अध्यक्ष समेत तमाम भाजपा नेताओं की बैठक लेंगे। कांग्रेस पार्टी के भारत बचाओ आंदोलन को लेकर ओपी धनखड़ ने कहा कि भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में सुरक्षित है और कोई कांग्रेसी नेताओं से यह पूछे कि वह कौन सा भारत  बचाने की बात कर रहे हैं।

 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ सोमवार को मातु राम कम्युनिटी सेंटर में 5 जिलों के जिला अध्यक्ष पालक बूथ अध्यक्ष आदि पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी पंचायत चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ने को लेकर धनखड़ ने कहा कि पंचायत चुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद ही पार्टी इस पर फैसला लेगी। उन्होंने केजरीवाल पर भी निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार सरासर झूठ बोल रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने पहले किसानों से मुआवजा देने का जो वादा किया था, उसे अब पूरा करके दिखाएं। हरियाणा में ड्रग के बढ़ते हुए चलन को लेकर उन्होंने बयान दिया  कि युवा वर्ग नशीली चीजों से दूर है। साथ ही उन्होंने सोनाली फोगाट की मौत पर भी गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार के आग्रह पर गोवा सरकार ने सीबीआई से जांच कराने पर विचार करने की बात कही है।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

static