कैथल CIA को मिली बड़ी कामयाबी, चेन स्नेचिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, May 01, 2023 - 06:58 PM (IST)
कैथल(जयपाल): शहर की सीआईए ने चेन स्नेचिंग करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी पंजाब के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पूछताछ के दौरान 4 वारदातों को कबूल किया है। दोनों को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा।
मामले की जानकारी देते हुए एसपी अभिषेक जोरवाल ने बताया कि दोनों आरोपी भोले-भाले लोगों को अपने जाल में फंसा कर उनके नकदी और गहने छीन कर फरार हो जाते थे। ज्यादातर मामलों में सीनियर सिटीजन को ही अपना निशाना बनाते थे, ताकि वारदात के बाद वह उनका पीछा ना कर सके। उन्होंने बताया कि दोनों नशे के आदी थे। इसलिए अपना लत को पूरा करने के लिए वारदातों को अंजाम देते थे। दोनों के खिलाफ पंजाब में कई मामले दर्ज है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मामले की गहनता से जांच के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)