कैथल में पुलिस ने गौवंशों से भरा ट्रक पकड़ा, ठूस-ठूस कर भरे थे पशु, मौके से 4 आरोपी काबू
punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 03:21 PM (IST)

कैथल (जयपाल रसूलपुर) : कैथल के तितरम में पुलिस व गौरक्षा दल के सदस्यों ने गौवंशों से भरा एक ट्रक पकड़ा है। इस ट्रक में गौवंशों ठूस-ठूस कर भरे हुए थे। पुलिस और गौरक्षकों की टीम ने मौके पर पहुंचकर गौवंशों को छुडाया। वहीं पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तितरम में नाका लगाया हुआ था। करीब 2 बजे के आसपास एक ट्रक आया, जिसके साथ जिसके एक पायलट गाड़ी नजर रखते हुए चल रही थी। पुलिस ने सूचना के आधार पर ट्रक को काबू कर लिया। ट्रक रुकवाकर देखा तो एक छोटे से ट्रक में 15 से अधिक गौवंश ठूस ठूस कर भरे हुए थे। पुलिस ने गाड़ी में सवार तीन लोगों को मौक़े पर पकड़ लिया। पालयट गाड़ी चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गाड़ी और ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं ट्रक में भरे हुए गौवंश को गौरक्षा दल की मदद से गऊशाला में भेज दिया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)