NHM कर्मचारियों से कमल गुप्ता ने की मुलाकात, बोले- एक दो दिन में खत्म होगी हड़ताल

punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2024 - 04:56 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर): हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री डॉ कमल गुप्ता बुधवार को अंबाला दौरे पर थे। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने अंबाला में NHM कर्मचारियों के प्रतिनिधि मंडल व हरियाणा केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन से मुलाकात की। इस दौरान एसोसिएशन व NHM कर्मियों ने मंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हर समस्या का समाधान बातचीत से होता है और NHM कर्मचारियों से भी बात की जा रही है। एक दो दिन में ये हड़ताल खत्म होगी।

बता दें कि अपनी मांगो को लेकर पिछले कई दिनों से प्रदेश भर में NHM कर्मचारी हड़ताल पर बैठे है। अंबाला में हड़ताल पर बैठे इन कर्मचारियों से आज मंत्री कमल गुप्ता ने मुलाकात की और उनकी समस्याओं को जाना। NHM कर्मचारियों के साथ मुलाक़ात के बाद मंत्री कमल गुप्ता ने अंबाला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन से भी मुलाकात की। इस बारे में बताते हुए मंत्री कमल गुप्ता ने कहा कि हड़ताल पर बैठे हुए सभी लोग हमारे अपने है और उन लोगो से बात की जा रही है। जल्द ही दोनों की बात सुन सहमति बनाकर इस समस्या का हल निकाल लिया जाएगा।

उन्हें उम्मीद है कि एक या दो दिन में ये मुद्दा खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हर समस्या का हल बातचीत से होता है और जल्द इस समस्या का भी समाधान निकल जाएगा। वही केमिस्ट एसोसिएशन की मुलाकात पर उन्होंने कहा कि जो समस्याएं उन्होंने बताई है उन पर अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं और बातचीत करके उसका भी समाधान निकाल दिया जाएगा। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Related News

static