Haryana news: करनाल विधानसभा सीट हुई खाली, मनोहरलाल खट्टर ने दिया इस्तीफा
punjabkesari.in Wednesday, Mar 13, 2024 - 03:00 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): मनोहर लाल खट्टर के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद नायब सिंह सैनी हरियाणा के नए मुख्यमंत्री है। हरियाणा में अब नई सरकार का गठन हो गया है। राज्य में भाजपा-जेजेपी (BJP-JJP) के बीच गठबंधन भी टूट गया है। अब उन्होंने करनाल विधानसभा सीट से भी त्यागपत्र दे दिया है।
गौर रहे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे चुके खट्टर अब लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीजेपी आने वाले दिनों में लोकसभा चुनाव के लिए और उम्मीदवारों की जो सूची जारी करेगी, जिसमें उन्हें उम्मीदवार बनाया जा सकता है।