करनाल : हत्या मामले में गवाह बने भाई का अपहरण, पत्नी ने कहा- समझौते का दबाव बना रहे आरोपी

punjabkesari.in Monday, Jun 17, 2024 - 10:43 AM (IST)

करनाल : गांव रांवर में 2 पक्षों में रंजिश धमने का नाम नहीं ले रही है। इसी रंजिश के चलते वर्ष-2021 में युवक की मौत हो गई थी जिसके चलते पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया। पीड़ित परिवार की महिलाओं ने आरोपियों पर नरेन्द्र की हत्या के मुख्य गवाह भाई प्रेमपाल के अपहरण की शिकायत दी है। महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन से प्रेमपाल की बरामदगी सहित बच्चों की तलाश करने की गुहार लगाई है।

गांव रांवर बासी व प्रेमपाल की पत्नी राजरानी ने बताया कि पति नहर पर सिक्योरिटी गार्ड है और 14 जून को काम पर गया था। शाम को बेटी नहर पर खाना लेकर गई थी तो पति प्रेमपाल वहां नहीं था। आसपास बच्बों ने बताया कि कुछ देर पहले यहां उसके पिता को पिस्तौल के बल पर कुछ बदमाश एक गाड़ी में उठाकर ले गए हैं। बेटी ने घर जानकारी दो। शिकायतकर्ता अनुसार नरेंद्र की हत्या का मामला कोर्ट में विचाराधीन है और पति प्रेमपाल उसमें बतौर गवाह है। मामले में आरोपी पक्ष रंजिश रखे हुए है और ऊंची पहुंच के चलते कई बार समझौते का दबाव बना चुके हैं। इस बार भी वही आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि बीती 22 मई को भी गांव में दोनों पक्षों में विवाद के बाद मारपीट हो गई थी। आरोपियों ने उसके बच्चों के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया ताकि दबाव बनाकर समझौता करवाया जा सके। इस घटना के बाद से ही बच्चे घर नहीं पहुंच हैं। महिलाओं का आरोप है कि पति पर बार-बार केस वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है।

बता दें कि रांवर गांव के नरेंद्र की 20 अप्रैल 2021 को हत्या कर दी गई थी। बताया जा रहा है कि शुभम और उसके साथियों ने नरेंद्र, उसके भाई प्रेमपाल और पिता सिंधुराम पर लाठी- डंडों और ईंटों से हमला किया था। नरेंद्र की 22 मई को अस्पताल में मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static