Karnal: काम से घर लौट रहे बुजुर्ग को बाइक ने मारी टक्कर, उपचार के दौरान मौत
punjabkesari.in Friday, Dec 27, 2024 - 02:43 PM (IST)
करनाल : हरियाणा के करनाल जिले में घर आ रहे बुजुर्ग को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। इस टक्कर की वजह से बुजुर्ग सड़क पर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजुद राहगीरों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया। बाइक सवार मौके से फरार हो गया। मृतक की पहचान असंध निवासी 60 वर्षीय सेवा राम के रूप में हुई है।
सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और मृतक के बेटे की शिकायत पर अज्ञात बाइक सवार पर मामला दर्ज कर लिया है। शव को म़त गृह में रखवा दिया है।
मौका देखकर आरोपी फरार
पुलिस को दी शिकायत में असंध की गीता कॉलोनी निवासी मृतक के बेटे अनिल ने बताया कि उसके पिता जींद रोड़ स्थित फैक्ट्री में पाइप रिपेयरिंग का काम करते थे। आज जब वह घर आ रहे थे तो तेज गति से आ रही बाइक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं बाइक सवार मौका देखकर भाग गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बाइक का नंबर नोटकर पुलिस को दिया है। मृतक के वे दो बेटे व चार बेटियां हैं।
वहीं जांच अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि बुजुर्ग को बाइक ने टक्कर उसकी मौत हो गई। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)