Karnal: बस से उतर रही बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत, मौके से भागा आरोपी ड्राइवर

punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2025 - 03:34 PM (IST)

करनाल : शहर के रेलवे रोड़ पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। रोड़वेज बस ने बुजुर्ग महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं चालक हादसे के बाद बस को लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला की पहचान नहीं हो पाई है।

जानकारी के अनुसार करीब 55 वर्षीय बुजुर्ग महिला कैथल की तरफ से हरियाणा रोडवेज की बस में कहीं जा रही थी। महिला जब तलवार चौक पर उतरने लगी तो ड्राइवर ने बस को चला दिया जिससे महिला का बैलेंस बिगड़ गया। जिससे वह बस के पिछले टायर के नीचे आ गई। महिला बुरी तरह से घायल हो गई और उसने सड़क पर ही तड़पकर अपनी जान दे दी।

PunjabKesari

रोडवेज बस भगा ले गया चालक

हादसे के समय वहां मौजूद रेहड़ी लगाने वाले बिट्टू ने बताया महिला बस से उतरते हुए गिर गई। बस का पिछला पहिया महिला के ऊपर चढ़ गया और मौके पर महिला की मौत हो गई। रेहड़ी वाले ने बताया कि बस चालक को आवाज लगाते रहे लेकिन वो बस को भगा ले गया। 

मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी ने बताया कि महिला की मौत की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। महिला की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static