Karnal Train Accident: करनाल में रेल हादसा, पटरी से उतरी पैसेंजर ट्रेन, मेन लाइन ब्लॉक हुई

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2025 - 02:53 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा में करनाल के नीलोखेड़ी और तरावड़ी रेलवे स्टेशन के बीच एक पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई। हादसा अंबाला से दिल्ली की ओर जाने वाली मुख्य रेलवे लाइन पर हुआ है, जिससे इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हो गई। बता दें यह ट्रेन अंबाला से दिल्ली जा रही थी। हालांकि, गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी जान का कोई नुकसान नहीं है। सूचना मिलने पर रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच के आदेश दिए। अब तक डिब्बे के डिरेल होने का कारण पता नहीं चल सका है। फिलहाल, डिब्बे को दोबारा पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है।

ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन जांच के आदेश दे दिए गए हैं। रेलवे विभाग की टीम अब डिब्बे को वापस पटरी पर लाने का प्रयास कर रही है। रेल हादसे के कारण इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। कई ट्रेनों को नजदीकी स्टेशनों पर रोक दिया गया है, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

घटना के समय हुआ जोरदार धमाका

प्रत्यक्षदर्शी रोहित कुमार ने बताया कि घटना के समय अचानक जोरदार धमाका हुआ। इसके तुरंत बाद गढ़-गढ़ की आवाजें आने लगीं और ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर गया। यह हादसा करनाल स्टेशन से कुछ ही दूरी पर हुआ। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ट्रेन में सवार छोटे बच्चे रोने लगे और यात्री घबरा गए।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static