पदक से चूके खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी में मिलेगा कोटा : खट्टर

punjabkesari.in Saturday, Mar 24, 2018 - 12:40 PM (IST)

भिवानी(ब्यूरो): भिवानी में हो रहे एक करोड़ी केसरी दंगल के समापन समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य सरकार में बी श्रेणी की नौकरियों में  खिलाड़ियों को 10 प्रतिशत अारक्षण देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पदक विजेताओं को सरकार द्वारा सीधे तौर पर सरकारी नौकरी दी जाएगी और जो पदक नहीं ला पाए, उनके लिए कोटे का प्रवाधान किया जाएगा। 

यहीं नहीं, भिवानी में मुख्यमंत्री ने मल्टीपर्पज हाॅल बनवाने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा प्रत्येक खेल में एक की हार होती है और एक की जीत, लेकिन हारने वाले को कभी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए। शहीद राजगुरु, सुखदेव और भगत सिंह ने देश के लिए मरना सीखा था। अाज देश के लिए जीने की जरुरत है। युवाओं को राष्ट्र के लिए सदैव नवनिर्माण और रचनात्मक कार्य करने की ललक रखनी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static