गृह मंत्री अमित शाह से कुलदीप व भव्य बिश्नोई ने की खास मुलाकात, कई विषयों पर हुई चर्चा
punjabkesari.in Tuesday, Dec 27, 2022 - 06:02 PM (IST)

दिल्ली(कमल): गृह मंत्री अमित शाह से कुलदीप व आदमपुर से विधायक भव्य बिश्नोई ने खास मुलाकात किया। इस दौरान भव्य ने कहा कि गृह मंत्री से मुलाकात सुखद रहा। उन्होंने गुजरात और आदमपुर चुनाव में बीजेपी की जीत के लिए धन्यवाद दिया। भव्य ने कहा कि विधानसभा में शून्य काल के दौरान आदमपुर से जुड़े मुद्दों को उठाएंगे और पानी,बिजली की समस्याओं समेत 5 गांवों के मालिकाना हक को लेकर भी विधानसभा में बात की जाएगी।
भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भव्य ने कहा कि उसका कोई उद्देश्य नहीं है। वह यात्रा बिल्कुल ही शून्य है। कांग्रेस को आत्ममंथन करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि उसकी आज ऐसी स्थिति है कि बड़े-बड़े नेता दिग्गज नेता पार्टी को छोड़कर जा रहे है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)