बेटे भव्य और कार्यकर्ताओं के साथ CM मनोहर लाल खट्टर से मिले कुलदीप बिश्नोई

punjabkesari.in Tuesday, Sep 13, 2022 - 03:01 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए कुलदीप बिश्नोई आज अपने बेटे के साथ हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से मिलने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ कई कार्यकर्ता मौजूद थे।  इस मौके उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने मुझे कुलदीप बिश्नोई  बनाया है, आज में उनके साथ सीएम से मिलने पहुंचा हूं। 



उन्होंने कहा कि सीएम से ये मेरी चौथी मुलाकात थी, जब भी मैं सीएम खट्टर से मिला हूं मैने अपने हलके को लेकर ही बात की है। हमारे इलाके में मुआवजे की मांग को लेकर किसान काफी समय से धरने पर बैठे है। मैने सीएम खट्टर से जल्द से जल्द इस मसले को हल करने के लिए कहा है और सीएम ने भी मुझे भरोसा दिया है कि इस मांग को जल्द पूरा किया जाएगा।  इस दौरान कुलदीप बिश्नोई के बेटे ने कहा कि बीजेपी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाया जाएगा। सोनाली फोगाट का केस सीबीआई जांच होने को लेकर बिश्नोई ने कहा कि इस मामले में सच्चाई जरूर सामने आनी चाहिए। 

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static