रेवाड़ी में 2 घरों से लाखों की चोरी, ताले तोड़ गहने और कैश लेकर फरार हुए चोर

punjabkesari.in Saturday, Apr 29, 2023 - 12:05 PM (IST)

रेवाड़ी : आए दिन चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है जहां रेवाड़ी जिले के गांव मोहम्मदपुर में चोरों ने दो घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर घर से कैश और सोने-चांदी के गहने चोरी कर ले गए। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार जिले के गांव मोहम्मदपुर निवासी नरेश कुमार फिलहाल परिवार के साथ गुरुग्राम में रहते हैं। उनका पुस्तैनी मकान गांव में बना हुआ है, जिस पर ताला लगा हुआ था। बीती रात चोरों ने घर का ताला तोड़ा और फिर अंदर कमरों में रखी दो अलमारी के भी ताले तोड़ दिए। चोर यहां से आधा किलो चांदी, 35 चांदी के सिक्कों के अलावा 3 जोड़ी पाजेब, 2 चांदी के गिलास, लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति के अलावा इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी कर ले गए। 

वहीं चोरों ने नरेश के घर से कुछ दूर आगे राजसिंह के मकान में भी चोरी की। चोर यहां से 35 हजार रुपए कैश, चांदी की जूड़ी, पाजेब, सोना का मंगलसूत्र, अंगूठी, कानों की बालियां व नोजपिन चोरी कर ले गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मामलों में अलग-अलग मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static