75 साल से जमीन पर किया हुआ था अवैध कब्जा, अब SC के आदेश के बाद असली मालिकों को दिलाई

punjabkesari.in Wednesday, Jan 20, 2021 - 07:28 PM (IST)

ऐलनाबाद (सुरेंद्र सरदाना): सिरसा के ऐलनाबाद में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश की आजादी से पहले भूमि पर किए गए अवैध कब्जा को छुड़वाकर असली मालिकों को दिलवाया गया। इस दौरान तहसीलदार के साथ भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। ताकि कोई हिंसा ना हो सके। 

PunjabKesari, haryana

बता दें कि 75 वर्ष पहले यानी आजादी से भी एक वर्ष पूर्व 1946 में ऐलनाबाद के नजदीक गांव करीवाला की कृषि भूमि पर अवैध कब्जा किया गया था। यह केस सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए इस भूमि को असली मालिकों को दिलाने के लिए आदेश जारी किए। इस आदेश के बाद बुधवार को तहसीलदार और पुलिस बल गांव में पहुंचे और असली मालिकों को कब्जा दिलवाया।

PunjabKesari, haryana

एडवोकेट हाकम सिंह ने पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट और बाद में सुप्रीम कोर्ट में केस की पैरवी की। इस बारे एडवोकेट हाकम सिंह ने बताया कि आजादी के बाद असली मालिकों तक ऐसी कब्जा की भूमि मिलने की इतिहास की यह पहली घटना है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vinod kumar

Recommended News

Related News

static