गुरुग्राम के तीन ग्रामों के भू-मालिकों को कानून के अनुसार मुआवजा दिया जायेगा: उप मुख्यमंत्री

punjabkesari.in Tuesday, Aug 09, 2022 - 01:28 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने विधान सभा सत्र के प्रश्नकाल के दौरान विधायक सत्य प्रकाश द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए बताया कि जिला गुरुग्राम के ग्राम कासन, कुकरोला तथा सहारावन की 1810 एकड़ भूमि रिलीज करने का सरकार का कोई प्रस्ताव नहीं है  तथा भू-मालिकों को कानून के अनुसार मुआवजा दिया जायेगा।

उन्होंने बताया कि यह मामला सर्वोच्च न्यायालय में चल रहा है , उसी के निर्देश अनुसार प्रोसेसिंग की जा रही है। अब 17 अगस्त को प्रोसेसिंग पूरी करके कोर्ट में देनी है। उन्होंने आगे बताया कि राज्य सरकार के राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग ने पुनर्वास और पुन:स्थापन नीति, 2010 जारी की थी। इस नीति के अनुसार, पात्र भू-स्वामियों को उनकी अधिग्रहित भूमि के बदले आवासीय भूखंड आवंटित किए जाते हैं। डिप्टी सीएम ने विधायक द्वारा अधिग्रहित जमीन के मालिकों को बाजार रेट दिए जाने के सवाल पर कहा कि राज्य सरकार इस मामले में भरपाई की कोशिश करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static