CET अभ्यर्थियों पर पुलिस का लाठीचार्ज, बस बुकिंग के दौरान हिसार में अनियंत्रित हुई भीड़ पर बरसाए डंडे
punjabkesari.in Friday, Nov 04, 2022 - 03:39 PM (IST)

हिसार: 4 और 5 नवंबर को हरियाणा के अलग-अलग जिलों में आयोजित होने वाले कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) 2022 के लिए प्रदेश सरकार की ओर से अभ्यर्थियों को फ्री बस की सुविधा दी गई है। 11 लाख अभ्यर्थियों के पास बस की एडवांस बुकिंग करने के लिए शुक्रवार शाम 5 बजे तक का समय है। बीते दिन अलग-अलग जगहों पर बस की बुकिंग के दौरान विभाग की नाइंतजामी की वजह से अभ्यर्थियों को परेशान होना पड़ा। इस बीच आज बस बुकिंग के आखिरी दिन हिसार में बस बुकिंग को लेकर बवाल हो गया। रोडवेज वर्कशॉप में बस बुकिंग के लिए युवाओं की भीड़ भड़ने पर पुलिस भी बेबस नजर आई। अव्यवस्था फैलने पर पुलिस कर्मचारियों ने युवाओं पर डंडे बरसा दिए। पुलिस के इस एक्शन से बस बुकिंग के लिए लाइन में लगे परीक्षार्थी भड़क गए और वर्कशॉप की रेलिंग तोड़ दी।
रोडवेज विभाग की बदइंतजामी से परेशान परीक्षार्थी
दरअसल सीईटी की परीक्षा में जिले के 1 लाख 21 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। विभाग का दावा है कि परीक्षार्थियों के लिए हिसार से 700 बसें चलाई जाएंगी। गुरुवार को भी सुबह 8 बजे से ही परीक्षार्थी बसों की ऑनलाइन बुकिंग करने के लिए लाइनों में लग गए थे। बीते दिन भी रोडवेज की तैयारियों की धीमी रफ्तार के चलते अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। करीब 6 घंटे तक परीक्षार्थी बस बुकिंग के लिए परेशान होते रहे। शाम साढ़े 3 बजे हिसार वर्कशॉप के अंदर बुकिंग स्टॉल लगाने के बाद बुकिंग का काम शुरू किया गया। वहीं आज भी बस बुकिंग को लेकर इसी तरह का माहौल सामने आया, जहां लड़के-लड़कियों के लिए एक ही लाइन बनाने पर बवाल मच गया। परीक्षार्थियों की भीड़ बढ़ने पर पुलिस भी स्थिति को कंट्रोल करने में नाकामयाब नजर आई। रजिस्ट्रेशन के लिए बनाए गए स्टॉल युवाओं की भीड़ के सामने कम पड़ गए। जब पुलिस भीड़ को नियंत्रित नहीं कर पाई तो युवाओं पर लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस ने रेलिंह तोड़कर अंदर दाखिल हुए युवाओं को बाहर डंडे मारकर बाहर भेजा।
बसों की एडवांस बुकिंग के लिए 4 नवंबर शाम 5 बजे तक का समय
परीक्षा सेंटरों पर पहुंचने के लिए सरकार द्वारा दी जा रही फ्री बस सेवा की एडवांस टिकट बुक करने के लिए अभ्यर्थियों को 4 नवंबर की शाम 5 बजे तक का समय दिया गया है। वहीं रोडवेज की ओर से पर्याप्त इंतजाम न होने के चलते अभ्यर्थी कल से ही परेशान होने को मजबूर हैं। इस बीच हिसार में अनियंत्रित हुई भीड़ को देखते हुए रोडवेज अधिकारियों ने फैसला लिया कि विद्यार्थियों को बिना एडवांस बुकिंग के ही सुबह बसों में बिठाया जाएगा, ताकि टिकट बुक करने में आ रही फजीहत से बचा जा सके। वहीं हिसार में भीड़ पर लाठियां बरसाने के आरोप पर पुलिस का कहना है कि भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश में लाठीचार्ज नहीं किया गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)