सोनीपत से वकीलों का दल जंतर मंतर के लिए रवाना, इस दौरान पुलिस पर वकीलों उठाए सवाल
punjabkesari.in Friday, May 05, 2023 - 01:48 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : दिल्ली के जंतर मंतर पर देश के नामचीन पहलवान कुश्ती फेडरेशन के चीफ बृजभूषण शरण के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच हुई झड़प के बाद धरनारत पलवानों को सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है। शुक्रवार को सोनीपत से वकीलों का एक दल पहलवानों को समर्थन देने दिल्ली के लिए रवाना हुआ है। इस दौरान वकीलों ने दिल्ली पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि मुकदमा दर्ज होने के बावजूद अभी तक बेटियों के 164 का बयान दिल्ली पुलिस ने दर्ज नहीं करवाए हैं, जो कि दिल्ली पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठा रहा है। बेटियों को जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक हम उनके साथ खड़े रहेंगे।
वकीलों ने सरकार व बृजभूषण के खिलाफ की नारेबाजी
दिल्ली के जंतर मंतर पर देश के नामी पहलवानों के साथ दिल्ली पुलिस की झड़प के बाद सभी वर्गों में रोष दिखाई दे रहा है। पहलवानों के समर्थन करने की अपील के बाद किसान, व्यापारी और अन्य वर्ग लगातार दिल्ली की तरफ कूच कर रहे हैं। इस क्रम में शुक्रवार को सोनीपत से जिला बार एसोसिएशन के बैनर तले वकीलों का भी एक दल जंतर मंतर के लिए रवाना हुआ। वकीलों ने दिल्ली रवाना होने से पहले सरकार और बृजभूषण शरण के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वकीलों ने स्पष्ट किया कि वह देश की बेटियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं जब तक उनको न्याय नहीं मिलेगा, तब तक वह उन्हें कानूनी सलाह देते रहेंगे।
दिल्ली पुलिस के खिलाफ किया जा सकता है आंदोलन
वकील जयसिंह कौशिक, श्रद्धानंद सोलंकी व कमल हुड्डा ने कहा कि दिल्ली पुलिस देश के नामी पहलवानों के साथ गलत कर रही है। जब उन्होंने इस पूरे मामले की शिकायत की है तो बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी क्यों नहीं कर रही है। साथ ही अभी तक बेटियों के 164 का बयान भी दर्ज नहीं करवाया गया है। वहीं दिल्ली पुलिस द्वार बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार न किया जाना दिल्ली पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान उठाता है।
इस दौरान वकीलों ने बुधवार को पहलवानों के साथ हुई बदसलूकी को लेकर कहा कि बरसात होने पर जब बेटियों और पहलवानों के लिए चारपाई लाई गई तो उनके साथ बदसलूकी की गई, हम बेटियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। जब तक बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक हम भी बेटियों के इस धरने में शामिल रहेंगे। उन्होंने कहा कि अगर उसकी गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस नहीं करेगी तो दिल्ली पुलिस व बृजभूषण के खिलाफ कोई भी बड़ा आंदोलन शुरू किया जा सकता है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)