सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट के जजों को वकीलों ने दिखाए काले झंडे (VIDEO)

punjabkesari.in Tuesday, Jun 05, 2018 - 11:35 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी): फरीदाबाद जिला अदालत में पहुंचे सुप्रीम कोर्ट के जज, हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जज, और इंस्पेक्टिंग जज को न्यायिक सुधार संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट एलएन पराशर और उनके साथी वकीलों ने कोर्ट गेट पर खड़े होकर काले झंडे दिखाए। उन्होंने सेशन जज और उनके वकीलों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। जहां मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने उन्हें समझा बुझाकर जजों से मुलाकात करवाने की बात कही। बता दें कि एलएन पराशर पिछले लंबे समय से फरीदाबाद के कुछ जजों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं।

PunjabKesari

एलएन पराशर का कहना है कि वह इस लड़ाई को भ्रष्ट जजों और उनके भ्रष्ट वकीलों के खिलाफ लड़ रहे हैं। न्याय चाहने वालों और आम आदमी को इंसाफ दिलाने के लिए ही उन्होंने यह कदम उठाया है। पराशर ने बताया कि न्याय परिसर में बहुत ही भ्रष्टाचार भरा हुआ है, जिसके खिलाफ वह इस लड़ाई को लड़ रहे हैं। जब तक उन्हें इस न्यायालय से भ्रष्ट जजों और भ्रष्ट वकीलों के खिलाफ न्याय नहीं मिल जाता वह इस लड़ाई को ऐसे ही जारी रखेंगे। 

PunjabKesari

पराशर ने कहा कि इसके लिए वे एक्टिव चीफ जस्टिस और जस्टिस को भी एडमिनिस्ट्रेटर के माध्यम से ज्ञापन भी सौंपेंगे और अगर इससे भी न्याय नहीं मिला तो वह दिल्ली के रामलीला मैदान पर भी धरना देंगे और साथ ही साथ प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को भी सौपेेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static