जैक से उठा रहे थे लैंटर ढह गया दो मंजिला मकान, एक मजदूर की मौत(video)

punjabkesari.in Wednesday, Jan 17, 2018 - 06:22 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी): जैक से लैंटर का उठाना कितना खतरनाक होने का एक उदाहरण फरीदाबाद में देखने को मिला। गांव मादलपुर में एक दो मंजिला ईमारत के लैंटर को जैक से उठाया जा रहा था। तभी पूरी की पूरी दो मंजिला इमारत तास के पत्तो की तरह भरभरा कर गिर गई। इस हादसे में मलबे के नीचे दबने से एक मजदूर की मौत हो गई, वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

PunjabKesari

घायल मजदूर को सरकारी अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहंची और पुलिस मामले की जाँच में जुट गई।

PunjabKesari
प्रत्यक्षदर्शी मजूदरों ने बताया कि, वह लगभग 11 मजदूरों के साथ दो मंजिला इमारत के लैंटर को उठा रहे थे की तभी अचानक बिल्डिंग भरभरा कर गिर गई। जिसमे उनके एक साथी की मौत हो गई है। PunjabKesari

मामले की जांच कर रहे सेक्टर 55 थाना एसएचओ ने बताया कि मकान मालिक जैक लगाकर मकान को पीछे की तरफ हटाने का प्रयास कर रहा था, उसी समय मकान गिर गया जिसमे एक मजदूर की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया मामले की जांच और रेस्क्यू किया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static