छात्राओं ने साइकिल स्टैंड पाने के लिए PM को लिखा पत्र

punjabkesari.in Sunday, Apr 09, 2017 - 03:43 PM (IST)

सफीदों (प्रवीन):नगर के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने साइकिल स्टैंड पाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यालय में मांग पत्र भेजकर नगरपालिका की जमीन में साइकिल स्टैंड बनवाने की गुहार लगाई है। छात्राओं में रोष है कि प्रशासन द्वारा 9 साल पहले नगरपालिका सफीदों की 500 वर्ग गज जमीन का प्रस्ताव पारित कर राजकीय कन्या स्कूल के साइकिल स्टैंड के लिए दी गई थी लेकिन नगरपालिका सफीदों की फिर से उस जमीन पर नजर टिक गई है, जोकि अब वहां मार्कीट बनाने की तैयारी में है। इसके लिए नगरपालिका ने साइकिल स्टैंड की चारदीवारी को भी गिरा दिया और वहां छात्राओं को साइकिल खड़े करने से भी मना दिए गया है। ऐसे में छात्राओं को अपने साइकिल इधर-उधर खड़े करने पड़ रहे हैं।

नगरपालिका की इस कार्रवाई से स्कूली छात्राओं के साथ उनके अभिभावकों में भी भारी रोष है। स्कूल की 9वीं कक्षा की छात्रा हिमांशी ने प्रधानमंत्री के नाम मांगपत्र कार्यालय में फैक्स किया है। जिस पर करीब दर्जनों छात्राओं ने हस्ताक्षर किए है। शिकायत में कहा गया है कि हरियाणा की संस्कृति में कन्यादान कभी वापस नहीं लिया जाता, लेकिन यहां नगरपालिका सफीदों दान देकर जमीन को वापिस ले रही है। नगर के राजकीय कन्या स्कूल की छात्राओं के साइकिलों को सुरक्षित खड़ा करने के लिए 2008 में नगरपालिका द्वारा प्रस्ताव पास कर 500 वर्ग गज की जमीन कन्या स्कूल को दी गई थी। प्रस्ताव पर तत्कालीन एस.डी.एम. सत्यवान इंदौरा ने भी अपनी मंजूरी दी हुई है। अब नगरपालिका इस जमीन को मार्कीट के लिए प्रयोग करना चाहती है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static