सोहना में शराब ठेकेदारों ने शुरू किया खास ऑफर, देसी शराब के साथ फ्री मिलेगा गिलास और पानी
punjabkesari.in Thursday, Oct 26, 2023 - 04:32 PM (IST)

सोहना (सतीश) : दीपों के पर्व दीपावली को देखते हुए जहां एक तरफ बाजार में दुकानदारों द्वारा ग्राहकों को लुभाने के लिए विभिन्न प्रकार की स्कीम चलाई जा रही है, वहीं दूसरी तरफ शराब ठेकेदारों ने भी शराब की दुकानों पर देसी पीने के शौकीन ग्राहकों के लिए दीपावली धमाका लॉन्च कर दिया है, जिस धमाके के तहत देसी शराब की बोतल के साथ एक गिलास व पानी का पाउच मुफ्त दिया जा रहा है, जिसे लेकर पियक्कड़ों में खुशी की लहर है और जो कि इस दीपावली धनाके का जमकर लाभ उठा रहे है।
देशी के पियक्कड़ों को खूब रास आ रहा दीपावली ऑफर
हालांकि शराब ठेकेदारों द्वारा शुरू किए इस दीपावली धमाके का शराब की दुकानों के साथ पानी गिलास बेचने वाले दुकानदारों को जरूर नुकसान हो रहा है, लेकिन शराब ठेकेदारों द्वारा शुरू किया गया यह दीपावली ऑफर देशी के पियक्कड़ों को खूब रास आ रहा है।
3 दिन पहले ही लॉच की गई ये स्कीम
अगर शराब की दुकानों पर कार्यरत सेल्समैनों की मानें तो ठेकेदारों द्वारा यह स्कीम तीन दिन पहले लांच की गई थी ओर यह ऑफर दीपावली तक चलेगा। यानी कि अगर हम यह कहे कि हरियाणा के उपमुख्यमंत्री अपने आबकारी विभाग को नई-नई स्कीमों के माध्य्म से राजश्व बढ़ाने का काम कर रहे है तो शायद गलत नहीं होगा। देखना इस बात का होगा कि शराब ठेकेदारों द्वारा शुरू किए गए इस दीपावली धमाके का ठेकेदारों को कितना फायदा होता है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)