घर में अवैध रूप से बेची जा रही शराब का जखीरा बरामद

punjabkesari.in Wednesday, Jul 03, 2019 - 03:38 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज): रोहतक के सुभाषनगर में आबकारी व कराधान विभाग ने सीएसडी कैंटीन में मिलने वाली शराब का एक बड़ा जखीरा पकड़ा है। पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग ढाई लाख रुपए बताई जा रही है, जिसे पिछले 1 साल से आशीष बल्हारा नाम का व्यक्ति अवैध रूप से अपने घर से शराब बेच रहा था।

PunjabKesari, wine

आबकारी व कराधान विभाग के इंस्पेक्टर सुरेश ने बतायास कि उन्हें सूचना मिली थी कि रोहतक के सुभाषनगर स्थित एक घर में फौजियों के लिए सीएसडी कैंटीन में उपलब्ध कराई जाने वाली शराब अवैध रूप से बेची जा रही है। जिस पर विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए घर से 237 बोतल शराब बरामद की, जिसकी कीमत करीब ढाई लाख रुपए आंकी गई है। उन्होंने बताया कि आशीष बल्हारा नाम का व्यक्ति पिछले 1 साल से अपने घर में अवैध रूप से शराब बेच रहा था। फिलहाल आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम 61/114 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static