शराब घोटाले से जुड़े मामले में बड़ी कार्रवाई, पूर्व विधायक और जेजेपी नेता सतविंदर राणा गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, May 14, 2020 - 12:10 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी)- सोनीपत के शराब घोटाला मामले में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए हरियाणा के पूर्व विधायक और जेजेपी नेता सतविंदर राणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सतविंदर राणा को चंडीगढ़ के सेक्‍टर तीन स्थित हरियाणा एमएलए हॉस्‍टल से देर रात गिरफ्तार किया गया यह कार्रवाई पानीपत पुलिस की क्राइम ब्रांच ने की और बुधवार देर रात छापा मारा।

बता दें किसतविंदर राणा राजौंद से दो बार एमएलए रह चुके हैं और 2019 का विधानसभा चुनाव  इन्होंने कलायत विधानसभा क्षेत्र से लड़ा था, जेजेपी के टिकट पर। इस चुनाव में  राणा ने 37 हजार वोट प्राप्त किया था। राजौंद हल्का खत्म होने के बाद राणा ने अपनी राजनीति कलायत से करनी शुरू की और इन्हें जननायक जनता पार्टी का राजपूत चेहरा भी माना जाता है। 2019 के विधानसभा चुनावों से पहले कलायत से टिकट की गारंटी पर ही , सतविंदर राणा जेजेपी में शामिल हो गए थे।।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static