स्टेशन पर बने शौचालय में जडें तालें, यात्रियों को हो रही परेशानी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2019 - 11:13 AM (IST)

गुडग़ांव (ललिता) : सिटी रेलवे स्टेशन को जहां स्मार्ट रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित करने के दावे किए जा रहे हैं, वहीं स्टेशन पर सालों से चल रही शौचालयों की समस्या खत्म होने का नाम नहीे ले रही है। इस समस्या के चलते सालों से यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, उसके बाद स्टेशन के दोनों प्लेटफार्म पर दो-दो शौचालयों का निर्माण किया गया, लेकिन इसके बावजूद भी इस समस्या से यात्रियों को निजात नहीं मिल पा रही है। शौचालयों का निर्माण होने के बावजूद भी यात्री शौचालयों का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। 

उचित सफाई के अभाव में जड़े ताले:-
स्टेशन के प्लेटफार्म नबंर दो पर बने शौचालय में महीनों तक ताले ही जड़े दिखाई देते हैं। दरअसल प्लेटफार्म नंबर दो पर शौचालयों का निर्माण यात्रियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए किया गया था, इस प्लेटफार्म से टे्रनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को शौचालयों के अभाव के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ता था।

इसके बाद शिकायतों के बाद शौचालयों का निर्माण तो हुआ, लेकिन सफाई की उचित व्यवस्था न होने के बाद इस शौचालयों पर अक्सर ताले ही जड़े रहते हैं। ऐसे में यात्रियों को फिर से शौचालयों की समस्या से बेहाल रहना पड़ रहा है।  शिकायत करने के बाद भी न तो यहां उचित सफाई व्यवस्था की जा रही है और न ही शौचालसों को यात्रियों के उपयोग के लिए खोला जा रहा है, इससे यात्रियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static