इंसानों के साथ पशुओं के लिए भी समस्या बना लॉकडाउन, चारे को तरस रहे 3000 गौवंश

punjabkesari.in Monday, Mar 30, 2020 - 05:28 PM (IST)

गुरुग्राम (मोहित): कोरोना वायरस के निपटारे के लिए पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन लगा दिया गया है। इस लॉकडाउन में आम जनता का बाहर निकलना बंद है, जिस कारण लोगों को परेशानी तो हो रही है, लेकिन वे इस बात से संतुष्ट हैं कि उनके घर बैठने से यदि कोरोना की चेन टूट जाए तो देश के देश की जनता भी बच जाएगी, फिर वे सामान्य दिनचर्या को अपना लेंगे। लॉकडाउन में इंसानों ने जैसे-तैसे अपना इंतजाम कर लिया है, लेकिन जानवरों के लिए भी यह समस्या बन चुका है।

दरअसल, गुरुग्राम के बसई गौशाला के गोवंश इन दिनों खाने के लिए तरस रहे हैं, जिसके पास खाने के लिए दो वक्त का चारा तक नहीं है। बता दें कि 1 दिन में लगभग 100 मन चारा 3000 की संख्या के गोवंश के लिए आता है। मगर लॉकडाउन के चलते ना तो चारा आ रहा है और ना ही गौशाला के संचालक चारा खरीद पा रहे रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static