लॉकडाऊन : पुलिस ने 8 दिनों में काटे 533 चालान, इसे सफलता कहें या लापरवाही

punjabkesari.in Thursday, Apr 02, 2020 - 11:37 AM (IST)

फतेहाबाद (मनोज) : लॉकडाऊन को 8 दिन बीते चुके हैं। प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों द्वारा जनता को घरों के अंदर रहने की बार-बार अपील करने का कोई असर दिखाई नहीं दे रहा और लोग अभी भी सड़कों पर पैदल या वाहनों के साथ निकल रहे हैं। पुलिस अधिकारियों द्वारा निर्देश भी दिया गया है कि दोपहिया वाहन पर एक और गाड़ी में केवल 2 लोग ही एमरजैंसी में जा सकते हैं, लेकिन जनता अभी भी बाज नहीं आ रही।

नतीजा यह निकला कि पुलिस के कर्मचारियों द्वारा इन 8 दिनों में पूरे जिले में सड़कों पर घूम रहे 533 वाहनों पर कार्रवाई की, जिसमें 364 वाहनों के चालान काटे गए और 169 वाहनों को इम्पाऊंड किया गया। अब गौर करने वाली बात यह है कि 533 वाहनों का चालान काटा जाना पुलिस की सफलता है या फिर जनता की लापरवाही।

हालांकि पुलिस कर्मचारियों ने ड्यूटी के लिए दिन-रात एक किया हुआ है, लेकिन कहीं न कहीं पुलिस की ढीली कार्रवाई के कारण ही लोग सड़कों पर घूम रहे हैं। वहीं जनता को भी चाहिए कि लॉकडाऊन की अहमियत को समझते हुए जिला प्रशासन का साथ दें और घरों में रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static