2024 के लोकसभा चुनाव में भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र से श्रुति होंगी उम्मीदवार: किरण चौधरी

punjabkesari.in Friday, Mar 31, 2023 - 08:15 PM (IST)

भिवानी: वरिष्ठ कांग्रेस नेता व तोशाम से विधायक किरण चौधरी ने कहा कि  2024 के लोकसभा चुनाव में भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट पर श्रुति चौधरी उम्मीदवार होगी। उन्होंने कहा कि  हरियाणा प्रदेश में लोकसभा व विधानसभा के चुनाव एक साथ नहीं होंगे, क्योंकि विधानसभा के चुनाव का समय लोकसभा चुनाव के निर्धारित समय के बाद भी बचा रहेगा। ऐसे में भाजपा नहीं चाहेगी कि बचे हुए छह: महीने पहले चुनाव करवाए। यह बात उन्होंने आज भिवानी में अपने निवास पर पत्रकार वार्ता के दौरान कही।

सीएम को हर भिवानी का करना चाहिए भिवानी का दौरा

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के भिवानी में 2 अप्रैल से 5 अप्रैल तक के चार दिवसीय दौरे को लेकर किरण चौधरी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को हर माह भिवानी में आना चाहिए, ताकि भिवानी का विकास हो सकें। यहां की सडक़ों में सुधार हो तथा नहरों में पानी पहुंच सकें। किरण चौधरी ने कहा कि उनके तोशाम विधानसभा क्षेत्र के गांव बापोड़ा की नहर में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर दो-तीन से इतना अधिक पानी आया कि पानी ओवरफ्लो हो गया। किसानों की तैयार फसल पानी से पानी से लबालब हो गई। जबकि इससे पूर्व इस क्षेत्र के लोग एक हजार से 1200 रूपये टैंकर लेकर पानी खरीदकर पीने को मजबूर थे।

 

राहुल गांधी के बलिदान का भुलाया नहीं जा सकता: किरन चौधरी

किरण चौधरी ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि राहुल गांधी के परिवार ने देश के लिए जो बलिदान दिए है, उनको देश भुला नहीं सकता। मानहानि के मामले में जिस प्रकार से उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से सजा दी गई तथा रातो-रात उन्हे निवास खाली करने का नोटिस दिया गया। यह भाजपा की बौखलाहट है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि भाजपा लोकतांत्रिक रूप से स्थापित विभिन्न संस्थानों को भी बर्बाद करने पर तुली है।

 

बर्बाद हुई फसलों का 50 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा तय करें सरकार: किरण चौधरी

उन्होंने कहा कि वे भिवानी, दादरी, महेंद्रगढ़ क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर ओलावृष्टि व बेमौसम बारिश से खराब फसलों का मुआयना कर चुकी है। किसानों को बड़े स्तर पर नुकसान हुआ है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि सरकार 50 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा तय करें। किसान कर्ज में ना डूबे इसके लिए केसीसी की उगाही छह: माह तक रोके तथा एग्रीकल्चर के बिजली बिल छह: माह तक सरकार माफ करें, ताकि किसान घाटे से उभर सकें। किरण चौधरी ने कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल को घेरते हुए कहा कि कृषि मंत्री प्रदेश के आढ़तियों को लुटेरा व किसानों को आतंकी व लुटेरा बताते है, जबकि देश के किसान जनता का पेट भरने का काम करते है। उन्होंने कहा कि सरकार फसलों की गिरदावरी के खराबे को 50 प्रतिशत बताकर अपना पल्ला झाडऩा चाह रही है, जबकि बड़े क्षेत्र में 100 प्रतिशत से अधिक ओलावृष्टि व बर्बाद से फसलें खराब हुई है।

               (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   

 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static