प्रेमिका पर गोली चलाने वाला सिरफिरा आशिक गिरफ्तार, युवती के गले पर किया था वार

punjabkesari.in Wednesday, Jul 06, 2022 - 03:34 PM (IST)

गुरूग्राम(मोहित): एकतरफा प्यार में पागल होकर लड़की पर गोली चलाने वाले गुरुग्राम के युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अभय शर्मा ने लड़की की मोहब्बत ना मिल सकने के बाद बीती 25 जून को जान से मारने के इरादे से लड़की पर गोली चला दी थी। गोली लड़की के गले में लगी। हालांकि घायल युवती को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया दिया गया था, जिससे उसकी जान बचाई जा सकी। फिलहाल आरोपी युवक को जेल में भेज दिया गया है, ताकि उससे हथियार को लेकर पूछताछ की जा सके।

पेशेवर अपराधी नहीं है युवती पर गोली चलाने वाला आशिक

गौरतलब है कि 25 जून को एक आशिक ने गुरुग्राम के मानेसर सेक्टर 7 में कंपनी से घर जा रही एक लड़की पर यह सोचकर गोली चला दी थी कि अगर यह मेरी नहीं हो सकती तो किसी और की भी नहीं होने दूंगा। पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि युवक पेशेवर अपराधी नहीं है, बल्कि प्यार में चूर एक आशिक है। इस घटना के सामने पुलिस के सामने यह सवाल है कि सिरफिरे आशिक के पास अवैध हथियार कहां से आया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Related News

Recommended News

static