प्रेम विवाह करने वाले युवक पर हमला, पुलिस कार्यवाही नहीं होने पर सीएम से की शिकायत
punjabkesari.in Sunday, Feb 12, 2023 - 11:01 PM (IST)

पुन्हाना, (ब्यूरो): प्रेम विवाह करने वाले एक युवक को गांव में आने पर दबंगों द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है। पीडि़त युवक ने इसकी शिकायत बिछोर थाना में दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर पीडि़त ने सीएम विंडों की मार्फत इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की है। पीडि़त मुस्ताक ने वर्ष 2018 में परिजनों की मर्जी के खिलाफ गांव की एक युवती से प्रेम विवाह किया था। जिसमें उन्हें उच्च न्यायालय द्वारा सुरक्षा प्रदान की गई थी।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
टैक्सी चलाकर वो अपना गुजारा कर रहा है। पीडि़त का कहना है कि २६ जनवरी को उसके छोटे भाई इमरान की अचानक मौत हो गई। जिसके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए वो गांव पंहुचा जहां दबंगों ने उस पर व उसके परिजनों पर जान से मारने की नियत से हमला कर दिया। इसकी शिकायत बिछोर थाना में दी लेकिन आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीडि़त का आरोप है कि दबंगों के डर के कारण उसके परिजन घर से बाहर नहीं निकल पा रहे है। पीडि़त ने सीएम विंडों में दी शिकायत में न्याय की मांग की है।