नमाज के विरोध में आई डासना माता मंदिर की मंहत, खून से लिखा पत्र(Video)

punjabkesari.in Friday, May 18, 2018 - 07:02 PM (IST)

गुरूग्राम(सतीश): गुरुग्राम में खुले में नमाज का विरोध कर रहे डासना माता मंदिर की महंत चेतना सरस्वती अपने दर्जनों समर्थकों के साथ गुरुग्राम के जिला उपायुक्त कार्यालय के सामने बैठ कर प्रदर्शन किया और खून से पत्र लिख कर खुले में नमाज रोकने की अपील की।

दरअसल, डासना माता मंदिर की ये मंहत अपने गुरु यति नरसिंघानंद सरस्वती की समर्थन में आई हैं, यति नरसिंहानंद ने 20 मई को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के चंडीगढ़ आवास के सामने आत्मदाह की घोषणा की है। शुक्रवार को चेतना सरस्वती अपने समर्थकों के खून से  एक पत्र तैयार कर गुरुग्राम के  जिला उपायुक्त को दिया जिसमें खुले में नमाज का पुरजोर विरोध और यतिनरसिंघानंद के आत्मदाह के बाद होने वाला धर्म पंचायत का परिणाम भुगतने की बात की गई है।

गौरतलब है कि आज शुक्रवार को भी गुरुग्राम के करीब 47 स्थानों पर खुले में नमाज अदा की गई, ऐसे में नमाज को लेकर विरोध जारी है। हालांकि हिंदू संगठनों में दो फाड़ हो गई और इसको लेकर जम कर सियासत भी हो रही है। ऐसे में सबकी निगाहें 20 मई को होने वाली आत्मदाह पर टिकी है देखना होगा प्रदेश सरकार इसको लेकर क्या कदम उठाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static