अपार्टमेंट में मिला नौकरानी का शव, परिजनों का हंगामा

punjabkesari.in Monday, Nov 14, 2022 - 08:45 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): सेक्टर-46 के एक मकान में बने अपार्टमेंट में नौकरानी का शव मिलने से हड़कंप मच गया। नौकरानी के गले पर चुन्नी का फंदा बना हुआ था। सूचना मिलते ही परिजन व पुलिस जब मौके पर पहुंचे तो पाया कि शव को जमीन पर रखा हुआ है और चुन्नी का एक हिस्सा कमरे में पंखे से बंधा हुआ है। इस पर परिजन बिफर गए और नौकरानी की हत्या करने का शक जताते हुए हंगामा करने लगे। वहीं, परिजनों का आरोप है कि मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव तक परिजनों को देखने नहीं दिया। पुलिस ने परिजनों को इस अपार्टमेंट के अंदर तक नहीं आने दिया। ऐसे में लोगों ने पुलिस पर मिलीभगत कर मामले को दबाने का आरोप लगाया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर अपना गुस्सा निकाला।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

मृतका के भाई इंद्र व चाची ममता ने बताया कि 17 साल की सुरभि मूल रूप से उत्तर प्रदेश के लखनऊ की रहने वाली थी। वह 10 नवंबर से ही सेक्टर-46 के मकान नंबर 1201 के एक अपार्टमेंट में नौकरानी के तौर पर कार्य कर रही थी। रविवार को अपार्टमेंट मालिक घूमने के लिए गए थे। ऐसे में उन्होंने सुरभि को उसके घर भेज दिया। सोमवार सुबह सुरभि रोजाना की तरह अपनी ड्यूटी पर पहुंच गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि रविवार दोपहर करीब चार बजे उन्हें फोन आया कि सुरभि की हालत खराब है। ऐसे में जब वह मौके पर पहुंचे तो सुरभि का शव ग्राउंड लोर पर बने सर्वेंट क्वार्टर के बाहर जमीन पर पड़ा था। उसके गले में चुन्नी बंधी थी। यहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें अपार्टमेंट में अंदर प्रवेश ही नहीं करने दिया।

 

धीरे-धीरे सुरभि के परिजन मौके पर एकत्र होने लगे। किसी तरह परिजन अंदर पहुंचे तो पाया कि चुन्नी का एक हिस्सा सुरभि के गले पर बंधा है जबकि दूसरा हिस्सा कमरे में पंखे पर बंधा है। अभी वह पुलिस से कुछ पूछ पाते कि पुलिसकर्मियों ने शव को तुरंत ही उठवा लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उन्हें शव देखने तक नहीं दिया। परिजनों ने सुरभि की हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगाया है। परिजनों ने पुलिस पर भी कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति करने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। देखना यह होगा कि पुलिस मामले में किस तरह की कार्रवाई अमल में लाती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Related News

static