घरेलू सहायिका ने नशीली चाय पिलाकर पूर्व कर्नल के घर से की लाखों की चोरी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 23, 2023 - 07:33 PM (IST)

गुड़गांव,(ब्यूरो): करीब एक साल से घर में काम कर रही घरेलू सहायिका चाय में नींद की गोलियां मिलाकर पिलाने के बाद पूर्व कर्नल के घर से लाखों रुपए का सामान व 50 हजार रुपए नकदी चोरी कर ले गई। सोसाइटी में लगे सीसीटीवी फुटेज में घरेलू सहायिका एक पॉलिथीन लॉबी में छुपाती देखी गई है। घर से निकलने के बाद दूसरी सहायिका ने छुपाई पॉलिथीन निकालकर ले गई। पूर्व कर्नल की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर घरेलू सहायिका की तलाश शुरू कर दी है।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

सेक्टर-48 स्थित विपुल ग्रिनस निवासी पूर्व कर्नल सुर्वण सिंह ने पुलिस को बताया कि उन्होंने सितंबर 2022 से सपना यादव को घरेलू सहायिका को नौकरी पर रखा हुआ था। उन्होंने की वह गुस्सैल व्यवहार की थी। एक बार उसने अपनी कलाई काटने की भी कोशिश की थी। 14 अगस्त को उसने अपने पति के जन्मदिन के लिए एक दिन की छुट्टी मांगी थी। गत 15 अगस्त को उसने उन्हें चाय दी और एक पॉलिथीन में एक जोड़ी कपड़े दिखाते हुए बोली की वह अगले दिन वापस आ जाएगी। इसके बाद जब उन्होंने दिन में उसको फोन किया तो उसका फोन बंद आ रहा था। इस पर उन्होंने उसकी मां को फोन किया तो उसने बताया कि वह रोशन के साथ भाग गई है।

 

इसके बाद उन्होंने सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो उसमें वह एक पॉलिथीन को लॉबी में छुपाती हुई दिख रही थी। उसके घर के जाने के बाद दूसरी सहायिका ने उसे वहां से निकालकर उसको दे दिया। उन्होंने घर में सामान की जांच की तो उसमें दो हाथ में बांधने वाली घड़ी,एक एप्पल कंपनी की घड़ी,एक सैमसंग कंपनी ,तीन सोने की चैन,एक हीरे की अंगूठी और 50 हजार रुपए गायब थे। इसके साथ ही उन्हें रसोई में नींद की दवाई भी मिली। उनका कहना है कि चाय पीने के बाद वह कई घंटों तक सोते रहे। इसके साथ ही उनका पोता दवाई के चलते बीमार हो गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Related News

static