टिकरी बॉर्डर दुष्कर्म मामला: SIT ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार, पुलिस ने किया था इनाम घोषित
punjabkesari.in Wednesday, Jun 09, 2021 - 07:47 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण): टिकरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन में हिस्सा लेने आई पश्चिम बंगाल की युवती के साथ बलात्कार के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी अनिल मलिक को गिरफ्तार कर लिया है। अनिल मलिक को एसआईटी ने भिवानी से गिरफ्तार किया है। जिस पर पुलिस ने इनाम भी घोषित किया था। इस मामले में अभी अनूप चनौत और अंकुर सांगवान पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं।
बता दें कि पश्चिम बंगाल की युवती से दुष्कर्म मामले में पुलिस 20 से ज्यादा किसान और किसान नेताओं से पूछताछ कर चुकी है। इस मामले में युवती के पिता ने दो महिलाओं समेत 6 लोगों पर मामला दर्ज करवाया था। जिस पर एसपी ने एसआईटी गठित की थी।