वेस्ट के गोदाम में भीषण आग, दमकल की 8 गाड़ियों ने किया Rescue... जाबूझकर आग लगाने की अशंका

punjabkesari.in Wednesday, Mar 27, 2024 - 04:44 PM (IST)

पानीपत(सचिन): हरियाणा के पानीपत में देवपुरी रोड स्थित एक वेस्ट के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगने की जानकारी स्थानीय लोगों ने गोदाम मालिक को दी।  सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया गया। लगभग 3 घंटे में दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिसके बाद आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया।  हालांकि, आग पूरी तरह बुझी  नहीं है, लेकिन नियंत्रण में कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार, गोदाम 4 हजार वर्ग गज में फैला हुआ है। बताया जा रहा है कि मालिक ने भी यह जगह ठेके पर दी हुई है, जिस पर अवैध तरीके से वेस्ट का कारोबार किया जा रहा था। इस जमीन पर दो भाई बिट्टू सैनी और पप्पू सैनी निवासी रिसालू रोड, पानीपत का आपसी विवाद चल रहा है। दोनों भाई जमीन पर अपना-अपना हक बताते हैं। हाल ही में बिट्टू के हक में कोर्ट ने फैसला भी दिया है। भाई पर ही आग लगाने का शक जताया जा रहा है। इस जमीन पर पिछले लगभग 15 साल से वेस्ट का कारोबार किया जा रहा है। पिछले साल भी यहां आग लगी थी, लेकिन उस समय इस मामले को दबा दिया गया था।
   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static