जमीनी विवाद को लेकर BSNL टावर पर फिर चढ़ा व्यक्ति, खेत के रास्ते को लेकर भाइयों के साथ चल रहा विवाद

punjabkesari.in Monday, Feb 20, 2023 - 12:43 PM (IST)

हिसार (विनोद सैनी) : हिसार जिले में भाइयों के साथ जमीनी विवाद के चलते उकलाना हलके के गांव दौलतपुर का रहने वाला कुलदीप आज सुबह बीएसएनल टावर पर चढ़ गया। सुबह जब लोगों ने उसे टावर पर चढ़ा देखा तो बीएसएनएल अधिकारियों तथा पुलिस को सूचना दी। इस पर दमकल विभाग की गाड़ी तथा पुलिस टीम मौके पर पहुंची और टावर पर चढ़े कुलदीप को मनाने के प्रयास में लग गई।

बताया जा रहा है कि इससे पहले भी कुलदीप दो बार टावर पर चढ़ चुका है। दोनों बार अधिकारियों ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर समझा-बुझाकर उसे नीचे उतार लिया था। कुलदीप का अपने भाइयों के साथ खेत के रास्ते को लेकर इसे लंबे समय से विवाद चल रहा है। इसको लेकर कई बार पंचायती समझौता भी करवाया जा चुका है लेकिन समस्या का हल नहीं हुआ। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)           


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static