लॉकडाउन के दौरान दोस्त के साथ ठगी करने वाला गिरफ्तार, लाखों रूपए ठगने के बाद हुआ था फरार

punjabkesari.in Monday, Dec 26, 2022 - 01:47 PM (IST)

सोनीपत(सन्नी): कोरोनाकाल में लगे लॉकडाउन के दौरान अपने ही एक दोस्त को चूना लगाने वाले एक आरोपी को सोनीपत पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने आलू प्याज का धंधा करवाने की एवज में अपने एक दोस्त लाखों रुपए की ठगी को अंजाम दिया था।  

 

गुरूग्राम के रहने वाले दोस्त के साथ की थी ठगी

 

जानकारी के अनुसार आरोपी ने गुरुग्राम के रहने वाले अपने एक दोस्त से संपर्क साधा, जो आर्थिक तंगी का सामना कर रहा था। उसने पीड़ित को सोनीपत शहर में लॉकडाउन के दौरान आलू और प्याज की सप्लाई करने के लिए नया धंधा करने का फार्मूला दिया। इस तरह आरोपी ने अपने दोस्त से लाखों रुपए की ठगी की थी। पीड़ित की शिकायत पर सोनीपत पुलिस ने मामला दर्ज किया था। तब आरोपी फरार हो गया था और लगातार पुलिस को चकमा देता रहा। आखिरकार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। बता दें कि आरोपी पर इस तरह की अन्य कई ठगी की घटनाओं को भी अंजाम देने का आरोप है।  

 

PunjabKesari

 

अन्य कई लोगों से भी ठगी कर चुका शातिर आरोपी

 

सिविल लाइन थाना प्रभारी सवित कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी जस सिमरन ने अपने दोस्त को आलू प्याज का धंधा करवाने की एवज में लाखों रुपए की ठगी की थी। उन्होंने बताया कि आरोपी पर जिले के अन्य थानों में भी ठगी के कई मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि तीन दिन के पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी।  

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

static