संत बाबा राम सिंह की मौत के सदमे में व्यक्ति ने की आत्महत्या, ट्रैक्टर-ट्रॉली के आगे कूदा
punjabkesari.in Thursday, Dec 17, 2020 - 04:51 PM (IST)

करनाल (केसी आर्या): सिंघु बॉर्डर पर धरनारत किसानों के बीच किसान आंदोलन में सिंगड़ा नानकसर गुरुद्वारे के प्रमुख संत बाबा राम सिंह ने खुदकुशी कर ली, जिनके सदमे में आज करनाल में एक व्यक्ति ने भी आत्महत्या कर ली है। करनाल में निसिंग रोड पर गांव ठरवा के रहने वाले व्यक्ति ने ट्रैक्टर-ट्रॉली के आगे कूदकर की आत्महत्या की है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति बाबा जी की याद में परेशान था और यह कदम उठा लिया।